रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

प्रति पक्षी गणों द्वारा गाटा संख्या 1551 जोत बो कर अवैध कब्जा कर लिया है

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के थाना गुरबक्श गंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरई पोस्ट मलिक मऊ चौबारा की रहने वाली परवीन बानो पुत्री पीर मोहम्मद ने प्रति पक्षी गड़ो पर आरोप

लगाते हुए जिला अधिकारी महोदय और श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए यह कहा कि घाटा संख्या 1551 में उपरोक्त प्रति पक्षी श्याम बहादुर सिंह पुत्र रामे सिंह एवं जगत बहादुर सिंह पुत्र रामे सिंह ने जबरदस्ती मेरे खेत को जोत लिया है जब मैं मना करने गई तो गाली गलौज करते हुए

जान से मारने की धमकी दी है और खेत में सरसों बोकर अवैध कब्जा कर लिया अब देखना यह है कि प्रार्थना की समस्या को ध्यान में रखकर न्याय मिलता है या फिर इस प्रार्थना पत्र को यूं ही खाना पूर्ति की जाएगी

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कारण भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆