अवैध कब्जे पर लेखपाल का अटपटा जवाब, एसडीएम ने दिए तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। कर्वी तहसील के अकबरपुर (ब) गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा का मामला सामने आया है। आरोप है कि सुरेश कुमार और महेश कुमार ने ग्राम प्रधान पति से मिलकर के भू माफियाओं को ग्राम पंचायत की श्रेणी 6 की भूमि पर कब्जा कर वहां अवैध निर्माण शुरू करा दिया गया है।

जब इस मामले में जब लेखपाल से सवाल किया गया तो उन्होंने अजीब जवाब देते हुए कहा कि यह जमीन पहले से ही उनके नाम है और धारा 80 की कार्यवाही के तहत वह कानूनी रूप से उनके अधिकार क्षेत्र में आती है। इस बयान के बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया।

वहीं, मामले की गंभीरता को समझते हुए उपजिलाधिकारी पूजा साहू ने तुरंत तहसीलदार को जांच कर ग्राम सभा की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रुकवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जमीन सरकारी है और अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाएगा।
ग्राम पंचायत के सदस्य अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने एसडीएम को दिए पत्र में अवैध कब्जे की जानकारी देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगभग 5 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर कब्जा कर भू-माफिया पिलर खड़ा कर रहे हैं और निर्माण कार्य कर रहे हैं। श्रीवास्तव ने यह भी आरोप लगाया कि इस कब्जे में ग्राम प्रधान पति और लेखपाल की मिलीभगत है।

एसडीएम की सख्ती
एसडीएम पूजा साहू ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच शुरू हो चुकी है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में आक्रोश
गांव के पंकज सिंह राणा,मनीष शुभम ने इस अवैध कब्जे के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रशासन से न्याय की मांग की। वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। मामले की पूरी जांच जारी है और प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

रिपोर्टर पंकज सिंह राणा चित्रकूट