–इटावा हाईवे पर भीषण हादसा ट्राला की टक्कर से डंपर में घुसी कार पांच लोगों की मौत*
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) कानपुर जिले में सोमवार सुबह डंपर द्वारा अचानक ब्रेक मारने के कारण पीछे चल रही ऑल्टो कार उसमें जा टकराई इसके बाद ऑल्टो के पीछे चल रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर शासन प्रशासन मौजूद है देखने वालों की भीड़ लगी हुई है चारों तरफ सनसनी का माहौल फैला हुआ
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे कानपुर उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆
You must be logged in to post a comment.