गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़

विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय प्रयागराज अधिवेशन का तिथि परिवर्तित।

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) गोरखपुर।विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन की तिथि 15, 16, 17 नवंबर 2024 से बदलकर 29, 30 नवंबर व 1 दिसंबर 2024 कर दिया गया है।श्री प्रजापति ने बताया कि आचार संहिता का पालन हिंदू समाज सदैव करता है अतः हम अपने अधिवेशन की तिथियों को परिवर्तित करने का फैसला किए हैं।उन्होंने हिंदू जन मानस को इस देश की आत्मा संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यालय गोरखपुर से सार्वजनिक अधिसूचना जारी किया, जिससे कि तय तिथि के अनुसार गठित टीमों की तैयारियां हो सकें।जिसके लिए प्रयागराज में सभी प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि बैठक के लिए एकत्र हुएं।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे गोरखपुर उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर 👆👆👆