सपा सांसद धर्मेंद्र ने मीडिया चैनल के एक कार्यक्रम में की शिरकत
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ मीडिया को संबोधित करते हो सांसद धर्मेंद्र यादव ने कही बड़ी बात
मीडिया के चौथे स्तंभ का जो काम था देश में हर क्षेत्र में समीक्षा करने का अधिकार था – धर्मेंद्र यादव
मीडिया की सच्चाई से देश में कई बड़े परिवर्तन भी हुए हैं – धर्मेंद्र यादव
2014 के बाद मीडिया पर भी अघोषित इमरजेंसी लग गई – धर्मेंद्र यादव
मीडिया की सच्चाई पर ताला लगाने की कोशिश की गई – धर्मेंद्र यादव
हम सबको नेता जी के संस्कार मिले हैं जिन्होंने सिखाया कि आलोचना को स्वीकार करो – धर्मेंद्र यादव
जो समस्या निकलकर आ रही है जिससे आलोचना हो रही उसे दूर करो – धर्मेंद्र यादव
मीडिया की आवाज दबाने के लिए कई नए कानून बनाने की कोशिश की गई – धर्मेंद्र यादव
लेकिन इस बार जनता ने जो बहुमत दिया उससे मै इंडिया गठबंधन की तरफ से यकीन दिलाता हूं ऐसे कोई कानून पास नहीं होने देंगे – धर्मेंद्र यादव
मीडिया पर बैन लगाने से जुबान बंद करने से कैसे देश की सच्चाई बाहर आएगी – धर्मेंद्र यादव
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆
You must be logged in to post a comment.