उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर ‘द स्पोर्ट्स हब’ और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में टीएसएच थर्ड स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन सोमवार 16 अक्टूबर को हो गया। जिसमें देर शाम तक वेटरन वर्गों के मुकाबले खेले गये।‘द स्पोर्ट्स हब आर्यनगर मे चल रही इस प्रदेशीय प्रतियोगिता में वेटरन वर्ग का पुरस्कार उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसियेशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ‘बॉबी’, गीता टंडन कपूर, प्रणीत अग्रवाल,संजय टंडन, (सचिव, केटीटीए) सुनील सिंह आदि ने प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सत्यम झा ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष,यूपीटीटीए पीके जैन,पीके श्रीवास्तव,आशीष कपूर,अजय मेहरोत्रा,अनिल गुप्ता, अजय बिंदु दीक्षित डॉ अजय केसरवानी संजय मुंशी मुख्य निर्णायक अतिन रस्तोगी के अतिरिक्त रवि पोपटानी,सूर्यांश मिश्रा,अनिल वर्मा,अविनाश यादव, अनमोल दीप अभिसारिका यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वेटरन के विभिन्न वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे।पुरुष वर्ग 39 प्लस में विजेता पराग अग्रवाल लखनऊ उपविजेता सौरभ पोद्दार आगरा
महिला वर्ग 39 प्लस विजेता मृदुल पासतोर गौतम बुद्ध नगर उपविजेता पल्लवी सिंघल मुरादाबाद
पुरुष वर्ग 49 प्लस विजेता ऋषि राज तिवारी गाजियाबाद, उपविजेता आलोक तिवारी रेणुकूट
महिला वर्ग 49 प्लस विजेता पूनम गोयल गाजियाबाद ,उपविजेता साक्षी राजपूत कानपुर पुरुष वर्ग 59 प्लस विजेता दीपक सिंह प्रयागराज,उपविजेता सरोज पांडे प्रयागराज महिला 59 और 64 +विजेता शालिनी गोयल बरेली,उप विजेता अर्चना कटियार कानपुर
पुरुष वर्ग 64 प्लस विजेता आर के टंडन लखनऊ ,उपविजेता एके श्रीवास्तव प्रयागराज पुरुष 69 +विजेता आर.एन.मसलदान गाजियाबाद
उपविजेता वी.एम.अग्रवाल गाजियाबाद
पुरुष 74 प्लस में विजेता एम एन खरे लखनऊ ,उपविजेता आर डी दवे कानपुर।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.