अयोध्या में 14 हजार पौधे पर्यटन मंत्री और दक्षिण भारत की प्रभारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ भारतीय नमो संघ की दक्षिण भारत की प्रभारी डॉ. एस महालक्ष्मी ने 14000 नक्षत्र पौधे लखनऊ इस्कॉन से अयोध्या भक्तों को प्रसाद रूप में दिए।इससे पहले मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ स्थित इस्कॉन मंदिर में पहला नक्षत्र पौधा लगाया और नक्षत्र पौधों भरा ट्रक अयोध्या के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।नमो संघ की दक्षिण भारत की प्रभारी डॉ.एस महालक्ष्मी ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य भारतीय महाद्वीप के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में नक्षत्र पौधे नक्षत वितरित करना है।नक्षत्र पौधे रासी मंडल पर आधारित ज्योतिषीय पौधे हैं जो पारिस्थितिक लाभों के साथ-साथ पर्यावरणीय स्थिरता बनाए रखने में हमारी मदद करते हैं।उन्होंने बताया कि पहले चरण में 22 सितंबर 2024 को 10000 नक्षत्र पौधे इस्कॉन तिरूपति में वितरित और रोपे गए।दूसरे चरण के क्रम में, 21 अक्टूबर, 2024 को तमिलनाडु से अयोध्या तक 14000 नक्षत्र वृक्षों के पौधे लगाए गए।इस मौके पर समाज कल्याण संगठन मंत्री राज्य सचिव थिंकर्स सेल टीएन बीजेपी और बीएनएमएस के राज्य गणमान्य व्यक्ति श्री एन. शंकर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री एस. गुरुमूर्ति आदि उपस्थित रहे ।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर