*दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक के अन्तर्गत कक्षा 6 से 12 तक के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए जनपद स्तरीय समेकित खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 7 दिसम्बर को राजकीय इण्टर कालेज अकबरपुर में आयोजित किया जाएगा। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कुर्सी दौड़, ट्राईसाइकिल रेस, रस्साकसी, निबन्ध प्रतियोगिता, विषय आधारित कला प्रतियोगिता जैसे पर्यावरण एवं जल संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, स्वच्छ-स्कूल सुंदर-स्कूल, वृक्ष बचाओ आदि, गायन, नृत्य, वादन प्रतियोगिता, छूकर पहचाना, फुटबॉल प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने जनपद के सभी विद्यालयों को इस आयोजन में प्रतिभाग करने का निर्देश जारी किया है।

रिपोर्ट- अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर।