*उपभोक्ता ने गैस एजेंसी पर आकर की शिकायत*
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र चांदपुर रोड पर तिरुपति गैस एजेंसी संचालक जब से परिवर्तन हुआ है तब से लगातार कम गैस डिलीवर होने की शिकायत मिल रही थी परंतु वहां के मैनेजर ना तो उपभोक्ता की शिकायत को सुनते हैं ना ध्यान देते हैं लगता है इसमें उनकी संलिप्त है आज शिकायत ना सुनने के मुद्दे को लेकर एक उपभोक्ता गैस एजेंसी पर पहुंच गए उन्होंने अपने सिलेंडर में गैस कम होने की शिकायत मैनेजर से की लेकिन मैनेजर ने उसको कोई महत्व नहीं दिया तथा बार-बार आकर शिकायत करने की दुहाई देता रहा उन्हें शिकायत करता देख एक दूसरे उपभोक्ता अशोक शर्मा जो की विद्युत विभाग से रिटायर्ड हैं वह भी अपनी शिकायत करने गैस एजेंसी पर पहुंच गए एक और उपभोक्ता निवासी शिव कॉलोनी बल्लू चौधरी ने बताया कि उनके यहाॅ तिरुपति गैस एजेंसी का सिलेंडर 2 किलो गैस कम पहुंची उन्होंने उसको तुलवाने का प्रयास किया तो होकर ने बताया कि उन्हें कांटा दिया ही नहीं गया तो उन्होंने अपने माध्यम से उस सिलेंडर को तुलवाया तो उसमें 2 किलो गैस कम निकली इसमें एजेंसी पर नियुक्त मैनेजर की भूमिका संदिग्ध लगती है क्योंकि जब वहां पर यह सब चल रहा था पत्रकारों के द्वारा उसे खबर को कवर करने पर वह भड़क गए और कहने लगे कि तुम कौन होते हो हमसे इस बारे में सवाल पूछने वाले और वह अपनी कमी और चोरी को पकड़े जाने से इतनी शुब्ध हो गए कि पत्रकार को ही धमकाने लगे उसके बाद जब उसकी चोरी पकड़ी गई तो उसने एजेंसी से दूसरा सिलेंडर लाकर दे दिया उसमें भी 200 ग्राम गैस कम निकली इस तरह उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की शिकायतें लगातार मिल नहीं थी लेकिन प्रमाण अब सामने आए हैं देखते हैं इसमें जिला आपूर्ति अधिकारी क्या करते हैं
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे बुलंदशहर उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 2699 1923 5535👆👆👆
You must be logged in to post a comment.