प्रयागराज अधिवेशन वर्चुअल समीक्षा बैठक आगामी 22 दिसंबर प्रात: 10:00 बजे: भिखारी प्रजापति।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) गोरखपुर विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति द्वारा प्रयागराज अधिवेशन के वर्चुअल समीक्षा बैठक को सार्वजनिक किया गया, उन्होंने सभी इकाइयों से जुड़ने का अपील किया। इस वर्चुअल समीक्षा बैठक के माध्यम से प्रयागराज अधिवेशन से संबंधित शिकायतें, माननीय मंडल प्रभारी व माननीय जिला अध्यक्ष अपने इकाई का सहयोग और निष्क्रियता का विवरण देंगे, माननीय यह भी बताएंगे कि घोषणा के अनुसार सम्मान सामग्री मिली या नहीं। हम सभी लोग मिलजुल कर शिकायतों को दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे। आगे की कार्ययोजना के लिए ये समीक्षाएं कारगर होती हैं। उन्होंने कहा किन्हीं भी अस्पष्ट विषय पर उस प्रकोष्ठ के जिम्मेदार पदाधिकारियों के उपस्थिति में बाद में पुनः समीक्षा की जाएगी।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे गोरखपुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻