*प्रियांशु, प्रिशा तिवारी, श्रेया गुप्ता, रागिनी, शबनम का विज्ञान माडल हुआ पुरस्कृत*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

जिला विज्ञान क्लब अम्बेडकर नगर के तत्वावधान में डा. एo केo पब्लिक स्कूल अकबरपुर में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में डा. एo केo पब्लिक स्कूल के प्रियांशु विश्वकर्मा के हाइड्रोपोनिक मॉडल को प्रथम स्थान के लिए पाँच हज़ार रुपये, तक्षशिला एकेडमी के प्रिशा तिवारी के अल्ज़ाइमर मॉडल द्वितीय स्थान के लिए तीन हजार , डॉ एo केo पब्लिक स्कूल के तृतीय स्थान श्रेया गुप्ता को दो हजार ,रागिनी व शबनम को सांत्वना पुरस्कार एक-एक हजार रुपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह के साथ मुख्य अतिथि डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, जिला आयकर अधिकारी चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा, प्रबन्धक रेनू वर्मा, प्रबन्ध निदेशक अभिनव वर्मा, समग्र शिक्षा के समन्वयक जितेन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य जगदम्बा प्रसाद, उप प्रधानाचार्य प्रशांत शर्मा, आइकॉन प्रवीण कुमार गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तेज प्रकाश वर्मा, प्रधानाचार्य राम फूल यादव द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि पुरस्कृत बच्चो के साथ वर्षा, स्वाति, प्रणव पाण्डेय,रिया, संध्या, शिवम कुमार वर्मा, अनन्या, एरम खान, प्रज्ञान,आकाश सहित 15 टीम को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा आर्य कन्या इण्टर कॉलेज टाण्डा, राजकीय विद्युत परिषद इण्टर कालेज, डाo एo केo पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विज्ञान नाटक मीडिया का क्रेज व सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रहा। प्रोजेक्ट का मूल्यांकन डा. राम जीत, डा राम गोपाल, कृषि विज्ञान केन्द्र पांती, डा आयुष मित्तल, सोनू कुमार राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रधानाचार्य जगदम्बा यादव ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। देवेन्द्र प्रताप मिश्र, सन्तोष कुमार सैनी, चन्द्रभान, श्याम मोहन पटेल, अखिलेश कुमार, छाया देवी, सत्यवती, रजनी यादव, प्रशांत शर्मा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, विभा सिंह आदि शिक्षकों को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर