दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़

सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने मुलाकात कर राहुल प्रियंका गांधी की जीत पर दी बधाई-

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) दिल्ली 10 जनपथ में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी श्रीमती प्रियंका गांधी जी श्री के एल शर्मा जी के साथ सरेनी विधान सभा क्षेत्र रायबरेली के सम्मानित नेता,

कार्यकताओं के साथ समाजसेविका श्रीमती सुधा द्विवेदी जी की एवं पुत्री गीतिका द्विवेदी जी की स्नेहिल मुलाक़ात हुई।सुधाद्विवेदी ने कहा कि प्रियंका जी के आने से सांसद मैं विपक्ष मजबूत हुआ है।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य दिल्ली भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻