रचना सेठ को मिर्जापुर जिला महामंत्री पद पर किया गया मनोनीत।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दुबे, प्रदेश महामंत्री मनोज प्रजापति, प्रदेश मंत्री पण्डित प्रमोद गिरि के राय-परामर्श से विंध्याचल मण्डल प्रभारी डॉक्टर प्रभाष सिंह के संस्तुति पर काशी संभाग प्रभारी एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय द्वारा रचना सेठ को मिर्जापुर जिला महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया। महासंघ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी, काशी सह संभाग प्रभारी डॉक्टर विनोद सिंह, काशी सह संभाग प्रभारी चंद्रचूड़ पाण्डेय, मिर्जापुर जिलाध्यक्षा अनुपमा सेठ समेत पूरे प्रदेश से बधाईयां मिलीं। रचना सेठ द्वारा नेतृत्व को भरोसा दिलाया गया कि वे संगठन के उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी और सभी को धन्यवाद अर्पित किया।

रिपोर्ट जिला चीफ ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल  हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क  सूत्र 8052922026   9919235535👆🏻👆🏻👆🏻