उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर शम्सी प्रीमीयर लीग सीजन – 12 का राउंड 2 के मैच खेले गए।पहला मैच शम्सी ब्लीड ब्लू और शम्सी नाइट राइडर्स के बीच आर पीसीए श्याम नगर ग्राउंड में खेला गया।शम्सी नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।वही शम्सी ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 245 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शम्सी नाइट राइडर्स ने 23 ओवर में ऑल आउट होकर 167 रन बनाए। शम्सी ब्लीड ब्लू ने 78 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच अश्विनी कुमार को मिला जिन्होंने 70 रन बनाए और कबीर अहमद ने 34 गेंदों में 67 रनों की अहम पारी खेली। दूसरा मैच शम्सी स्मेशर्स और शम्सी रेंजर्स के बीच मदर टेरेसा ग्राउंड में खेला गया जिसमे शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।शम्सी स्मेशर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 211 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शम्सी रेंजर्स ने 21 ओवर में 212 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच फ़ाहद मजीद को मिला। जिन्होंने 100 रनों की शतकीय पारी खेली तो अली शकील ने 25 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली।तीसरा मैच शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच सीआईएसएफ पनकी ग्राउंड में खेला गया।जिसमे शम्सी स्पोर्टिग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। शम्सी स्पोर्टिग क्लब ने 24.3 ओवर में ऑल आउट होकर 176 रनों का लक्ष्य दिया।रनों का पीछा करने उतरी शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 23.4 ओवर में ऑल आउट होकर 155 रन बनाए शम्सी स्पॉटिंग क्लब ने 21 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच मुदस्सिर खान को मिला जिन्होंने 4 विकेट लिया।चौथा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी पैराडाइज के बीच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया शम्सी सुपर किंग्स ने 23.4 ओवर में ऑल आउट होकर 167 रन बनाए दूसरी इनिंग में शम्सी पैराडाइज 18.4 ओवर में ऑल आउट होकर 96 रन बनाए शम्सी सुपर किंग्स ने 71 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन को मिला जिन्होंने 97 रन बनाए व 3 विकेट लिया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.