रक्तदान के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के परिवार को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश(राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

जौनपुर ।प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति एवं निफा जौनपुर के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रविवार को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवकीनंदन ने फीता काटकर किया उन्होंने ने गुरु गोविंद सिंह के परिवार के शहादत की गौरव गाथा को बताते हुए कहां कि उनके चारों पुत्र के साथ-साथ उनकी माता ने भी धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी ।रक्तदान के प्रति जागरूकता और मोटिवेशन की जरूरत है ।ताकि युवा वर्ग रक्तदान के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले उन्होंने संस्था के कार्यों की एवं संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह की सराहना करते हुए कहा की अन्य सभी सामाजिक कार्यों को बखूबी निभाते हुए संस्था ने रक्तदान के क्षेत्र में भी उत्तम कार्य किया है और निरंतर कर रही है । समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करना जरूरतमंदों को रक्त के आवश्यकता की आपूर्ति करवाना समाज में जागरूकता लाने की कोशिश करना आदि शिविर में कई 25 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया ।इसमें से 15 ने रक्तदान किया रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से संजय सिंह रूपचंदपुर, चंदन तिवारी खानपुर, दीपक यादव लालगंज, सूरज मौर्य,अभिषेक विश्वकर्मा, हवालदार हरचरण सिंह, आदि रहे।इस अवसर पर सीएमएस डॉक्टर के.के. राय वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर के.के.पांडे डॉ ए के निषाद ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर खान निफा जौनपुर के सचिव अमित सिंह, हृदय कुशवाहा एवं ब्लड बैंक के सभी स्टाफ सहित संस्था के ओर से नेहा सिंह, सौम्या सिंह मंजू सिंह,कंचन, सद्दाम, सत्यजीत अमित निगम प्रकाश सिंह रवि जयदीप मौर्य मनोज सेठ आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सौरभ सिंह विक्की (एडवोकेट) ने किया।