उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। शम्सी प्रीमीयर लीग सीजन – 12 का राउंड 2 का छठा मैच खेला गया। पहला मैच शम्सी नाइट राइडर्स और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच सीआईअस एफ पनकी ग्राउंड में खेला गया।शम्सी नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया शम्सी नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में ऑल आउट होकर 123 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शम्सी पॉवर हिटर्स ने 124 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच मोहम्मद तारिक को मिला जिन्होंने 3 विकेट लिया। दूसरा मैच शम्सी ब्लीड ब्लू और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच आर पी सी ए श्याम नगर ग्राउंड में खेला गया शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए शम्सी ब्लीड ब्लू ने 34 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शाद हसन को मिला जिन्होंने 71 रन बनाए तीसरा मैच शम्सी स्मेशर्स और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच राहुल सप्रू बी ग्राउंड में खेला गया शम्सी सपोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया शम्सी स्पोटिंग क्लब ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 243 रन बनाए।रनों का पीछा करने उतरी शम्सी स्मेशर्स ने 23.2 ओवर में ऑल आउट होकर 211 रन बनाए शम्सी स्पोर्टिग़ क्लब ने 32 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच जियाउद्दीन अशरफ को मिला जिन्होंने 51 गेंदों में 102 रन बनाए चौथा मैच शम्सी पैराडाइज और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया शम्सी पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी स्पोटिंग ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए।रनों का पीछा करने उतरी शम्सी पैराडाइज ने 24.3 ओवर में 160 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच इनामुर रहमान को मिला जिन्होंने नाबाद 62 रन बनाए।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.