नाले में गिरे गोवंश को निकाला बाहर, स्थानीय पशु डॉक्टर से कराया इलाज।

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुरआज सुबह विंध्याचल मण्डल प्रभारी डॉक्टर प्रभाष सिंह को सूचना मिली कि नारायनपुर शिव मंदिर के किनारे नाले में एक गाय गिरि हुई है, जिसकी सूचना उन्होंने चुनार विधानसभा उपाध्यक्ष दिलीप कश्यप को दी। श्री कश्यप के नेतृत्व में सकुशल गोवंश को बचा लिया गया, डॉक्टर की टीम द्वारा जरूरी दवाएं दे गई, उक्त अवसर पर मिर्जापुर जिलाध्यक्षा अनुपमा सेठ, मिर्जापुर जिला प्रभारी विनोद कुमार उर्फ दाऊ, सुच्चू सिंह, दिनेश गुप्ता, मनोज पटेल, माधव आदि सहयोगी मौजूद रहें।

 

 

रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर 

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 19 235535 👆🏻👆🏻👆🏻