उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) गोरखपुर विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दूबे की माता के निधन और विंध्याचल मण्डल में होने वाले सम्मान समारोह पर अपने विचार रखें। उन्होंने लिखा है कि कभी-कभी जीवन में सुख और दुख दोनों एक साथ आ जाते हैं, ऐसी स्थिति में समझ में नहीं आता कि अब हम क्या करें या क्या न करें। विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश गोरक्षा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण दुबे की माता जी का निधन हम सब के लिए अपार दुख लेकर आया है। कल ही गोरक्षा का प्रांतीय सम्मान समारोह है, जिसकी तैयारी कार्यकर्ता बहुत लंबे समय से कर रहे हैं। उनका उल्लास, उमंग, उत्साह सर्वोच्च शिखर पर है। ऐसी स्थिति में सबसे पहले तो हम विश्व हिंदू महासंघ के सभी साथी प्रवीण दुबे की माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हैं तथा भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी माता जी को सद्गति प्रदान करें तथा परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें, नजदीक के साथियों से निवेदन है कि वे श्री दुबे जी की माता जी की अंतिम यात्रा में साथ रहें, श्मशान घाट पर अंतिम संस्कारों के सहभागी बनें जिससे श्री दुबे व उनके परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति मिले। विंध्याचल मण्डल की तैयारियों के लिए महासंघ के साथी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय के नेतृत्व व प्रदेश महामंत्री मनोज प्रजापति व वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशन में अपने कार्यक्रम की तैयारी करें और कल के सम्मेलन को सफल बनाएं। सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपने कुछ साथी इस समय ट्रेन में सफर कर रहे हैं, कुछ निजी साधनों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक दिन रात अतिथियों के स्वागत, सत्कार, भोजन, जलपान की व्यवस्था में लगे हुए हैं। इस विकट धर्म संकट में हम अपने सुख और दुख दोनों के कंधे पर हाथ रख कर चलें, भगवान हम सबकी मदद करें।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे गोरखपुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरे के लिए संपर्क करें 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.