मुकदमा के दौरान संक्रमण्य भूमि धरी में विपक्षी के द्वारा जेसीबी लेकर किया गया तोड़फोड़ और साफ सफाई
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के ग्राम चांदा तहसील लालगंज के निवासी जिला क्राइम संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि के रितेश सिंह पुत्र कौशल किशोर सिंह मूल निवासी हैं जिनकी संकवादी भूमि धरी ग्राम यूसुफपुर परगना डलमऊ तहसील लालगंज जनपद रायबरेली में स्थित भूमि संख्या 27 ग रकबा 0.06 30 हैकटेयर जो तन्हा संगवारी भूमि धरी है
इस भूमि पर विपक्षी गंगा पाल सिंह कुलदीप सिंह उर्फ मनदीप सिंह पुत्र गंगा पाल सिंह जो सारंग दबंग वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं उन्होंने प्रार्थी की भूमि धरी में जेसीबी से खेत पर कोड खनन व उसके खेत पर बनी चारों तरफ बाउंड्री लगभग तीन फीट ऊंची बनी हुई थी उसको भी तोड़ दिया है प्रार्थी के पिता के द्वारा मना करने पर नहीं माने प्राची द्वारा 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस आई किंतु प्रताप का कहना न मानकर ना ही खतौनी देखकर प्रति पक्षी को नहीं रोका गया और प्रतिपक्ष को
जल्द से जल्द विवाद करने एवं बाउंड्री तोड़कर जल्द से जल्द निर्माण करने का आश्वासन देते हुए प्रार्थी को कहा गया कि यदि तुम्हारी भूमि है तो कोर्ट से स्ट लाकर दो जबकि प्रार्थी ने सिविल कोर्ट रायबरेली में इस भूमि धरी पर मुकदमा विचाराधीन है तब प्रार्थी ने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र के साथ जो न्यायालय रायबरेली में मुकदमा चल रहा है उसकी नकल छाया प्रति संलग्न कर दिया है और क्षेत्रीय पुलिस को भी सूचना दिया लेकिन क्षेत्रीय पुलिस ने इस मामले को अनसुनी करते हुए कोई भी अग्रिम कार्यवाही नहीं किया है जिससे प्रार्थी और प्रार्थी का पूरा परिवार इस मामले को लेकर काफी परेशान है
रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी तरुण सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरे के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 2699 1923 5535 👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.