सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत लगाया गया जागरूकता कैंप

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अनोखे अंदाज में लोगों को किया जागरूक ए आरटीओ मनोज प्रसाद वर्मा आज : बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा भूतेश्वर चौराया मथुरा पर आयोजित किया जनजागरूकता कैंप । जागरूकता कैंप के माध्यम से चालकों वाहन चालकों को मिक्की व मिनी कार्टून कैरेक्टर के माध्यम से अनोखे अंदाज में यातायात नियमों का पालन करने की पहल की गई जिन लोगों ने यातायात नियमों का पालन किया गया उनको चॉकलेट दी गई जिन लोगों ने यातायात नियमों का पालन नहीं उन लोगों को गुलाब का फूल भेंट यातायात नियमों पालन करने का किया गया अनुरोध । एआरटीओ परिवर्तन मनोज प्रसाद वर्मा ने कहा आज बृज यातायात समिति के सहयोग से आज सड़क सुरक्षा महा के अंतर्गत जिन लोगों ने हेलमेट व सीट बेल्ट लगा रखी थी उन लोगों को चॉकलेट भेंट करके बच्चों के कार्टून कैरेक्टर मिक्की व मिनी ने चॉकलेट भेंट करके प्रोत्साहित किया । यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार ने कहा यातायात नियमों का पालन न करने से हर साल लाखों जान चली जाती है ऐसा किसी के साथ ना हो उसके लिए आज अनोखे अंदाज में लोगों को जरूर किया । समिति संस्थापक विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति पिछले 15 वर्षों से यातायात नियमों को लेकर काम कर रही है इस साल भी समिति परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के सहयोग से जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को जागरुक कर रही है जिससे हादसा में किसी की जान ना जाए । समिति संरक्षक अंतर्राष्ट्रीय भागवत आचार्य डॉ मनोज मोहन शास्त्री ने समिति समाज में कर रही है सराहनीय कार्य आज अनोखे अंदाज कैंप लगाकर समाज को नया आईना दिखाया है । जागरूकता कैंप में मिक्की गौरव सक्सेना उर्फ छोट व मिनी सुनील चौधरी बने । इस अवसर नरेंद्र दीक्षित, यातायात पुलिस से टीएसआई देव पाल सिंह,हैंड कांस्टेबल राधवेंद्र, सूर्य कान्त, वीनेश आदि मुख्य रूप से रहे शामिल। फोटो परिचय : मिक्की,मिनी के साथ एआरटीओ मनोज प्रसाद वर्मा, यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार, समिति संस्थापक अध्यक्ष विनोद वाहन चालको को जागरूक करते हुए ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा