प्रयागराज सफलतम अधिवेशन में गोरक्षा प्रकोष्ठ की भूमिका अहम: प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर के अदलहाट स्थित अभिनव नगर कॉलोनी, फत्तेपूर टोलप्लाजा पर आयोजित विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सम्मान समारोह की सफलता से अत्यंत गदगद दिखें प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने गोरक्षा प्रकोष्ठ को जमकर सराहा, उन्होंने कहा कि बड़े प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के अध्यक्षता में प्रयागराज के सफलतम अधिवेशन में भी प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दूबे के नेतृत्व में गोरक्षा ने जी तोड़ मेहनत किया था, उन्होंने प्रदेश महामंत्री मनोज प्रजापति के निर्देशन में प्रयागराज अधिवेशन में किए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गोरक्षा के तत्कालीन प्रयागराज संभाग प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है, जिस समय विवाह-लग्न के कारण शहरों में किराए पर कमरा नहीं मिलता उस समय आशुतोष त्रिपाठी ने तमाम मेहमानों को ठहराने के लिए गेस्ट हाउस का व्यवस्था दिया था, इतने बड़े अधिवेशन को कराने के लिए संगम तट पर जमीन और परमिशन में भी आशुतोष का योगदान सराहनीय था। आशुतोष त्रिपाठी ने अपने रणबाकुरों के साथ अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख के परामर्श से रात-रात जागकर अधिवेशन से संबंधित कार्यों को अंजाम दिया था, उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि आशुतोष त्रिपाठी जैसे हीरे गोरक्षा प्रकोष्ठ के लिए कार्य करते हैं, ऐसे अनेकों महारथियों के कारण गोरक्षा प्रकोष्ठ भारत के किसी भी कोने में अधिवेशन कराने में सक्षम है।

 

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो  दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर 

विज्ञापन और खबरे के लिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻👆🏻👆🏻