बेकिंग न्यूज प्रतापगढ़।

कांग्रेस में पदाधिकारियों का हुआ गठन , सुरेश चंद्र पटेल को अध्यक्ष पद मिला।

 

उत्तर प्रदेश,राष्ट्रीय हिन्दी

 (दैनिक कर्म भूमि टी वी ) जलेसरगंज प्रतापगढ़ ।

 

कांग्रेस द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में शामिल हुए क्षेत्रीय लोगों के उपस्थित को दर्शाते हुए आदर्श राजनेता राज्यसभा सांसद माननीय प्रमोद तिवारी जी और विधायिका मोना दीदी के सपनों को साकार करने और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जलेसरगंज के देवीगढ़ गांव में सुरेश चंद्र पटेल विद्या मंदिर विद्यालय में धारूपुर, खण्डवा असोगी न्यायपंचायत और एक मण्डल स्तरीय कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया।

सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को आराधना मिश्रा मोना विधायिका रामपुर खास ने वर्चुअल आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं को एक जुट बनाए रखने का संदेश दिया।

कार्यकारिणी पदाधिकारी सदस्यता अभियान की हुई शुरूआत, जिसमें सर्वसम्मति से धारूपुर न्यायपंचायत से श्री सुधाकर पाण्डेय (लल्ले पाण्डेय) जी, खण्डवा न्याय पंचायत से श्री हरिओम सिंह जी, असोगी न्यायपंचायत से श्री जियालाल सरोज जी और कांग्रेस मण्डल कमेटी के लिए श्री सुरेश चंद्र पटेल को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसी प्रकार सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव पद के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रामपुर संग्रामगढ़ विकासखण्ड के यशस्वी पूर्व ब्लाक प्रमुख आदरणीय भुवनेश्वर शुक्ल जी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री लालजी यादव जी,श्री राकेश चतुर्वेदी जी, पूर्व प्रधानाचार्य श्री माता प्रसाद पाण्डेय जी, आचार्य विद्याधर पटेल, श्री मोनू पाण्डेय जी, श्री पवन कुमार पटेल जी, आशू मिश्रा जी, आदित्य तिवारी जी, आशीष मोदनवाल जी, सहित सैकड़ों की संख्या में प्रधान, कोटेदार, बीडीसी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में माननीय नेता जी, दीदी जी के सपनों को साकार करने और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनानेका संकल्प लिया।

रिपोर्टर 

हरिश्चन्द्र यादव 

 जिला ब्यूरो,संवाददाता 

 दैनिक कर्म भूमि टी वी 

 प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 92 20 2699 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻