न्यूज प्रतापगढ़।

आर के स्पोर्टिंग क्लब ने फूलपुर टीम को हराकर फाइनल मैच पर बनाया दबदबा ।

 

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक कर्म भूमि टी वी)

 

प्रतापगढ़:- लक्ष्मणपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ समापन | इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच फूलपुर और आर के स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। फुलपुर के कप्तान फरहान ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का

फैसला किया । वहीं आर स्पोर्टिंग क्लब डेरवा से समीर और रज्जाक ओपनिंग करने उतरे। रज्जाक एक रन पर ही अपना विकेट गवा दीए वही फिर समीर और बंटी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन की पार्टनरशिप की समीर ने 33 गेंद पर 52 बनाए । वहीं 15 ओवर

में 4 विकेट खोकर 146 रन बनाए फुलपुर को जीत के लिए 147 रनों की जरूरत थी। वहीं निजी 15 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 122 रन ही फूलपुर की टीम बना 25 रनों से आर की स्पोर्टिंग क्लब ने फूलपुर को हराकर फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए शेहरेआर ने तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने । शेहरेआर ने सीरीज पर भी कब्जा किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान बीडीसी पूर्व ग्राम प्रधान रहीस भाई, खालिद भाई, राधेश्याम वर्मा, प्रदीप वर्मा, के साथ आयोजक पत्रकार जितेन्द्र कुमार वर्मा, अखिलेश मास्टर, अखिलेश वर्मा,महेंद्र वर्मा, शनि वर्मा, वह अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे ।

रिपोर्ट,

हरिश्चन्द्र यादव 

ब्यूरो, संवाददाता दैनिक कर्म भूमि टी वी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻