500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा दिवस ऐतिहासिक: प्रदेश महामंत्री मनोज प्रजापति

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) वाराणसी में विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा विशाल श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी जिससे संबंधित प्रेस वार्ता में गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री मनोज प्रजापति ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा दिवस ऐतिहासिक है जिसे बतौर त्यौहार हम हिंदू आजीवन मनाएंगे, उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ के संस्थापक ब्रह्मलीन संत अवेद्यनाथ जी महाराज श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के नायक रहे हैं और महासंघ के लिए ये दिन सदैव विशेष रहेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के गौरक्षकों से संबंधियों समेत इस शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी से होने वाला वाराणसी शोभायात्रा हर वर्ष कहीं न कहीं महासंघ द्वारा संचालित किया जाएगा, श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा दिवस को महासंघ अनवरत मनाएगा।

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे वाराणसी उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार बार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻