ईसाई मिशनरियों द्वारा कराए जा रहे मत परिवर्तन का विहिम ने किया भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )नपद संत कबीर नगर के धनघटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत के खेवसिया में विगत कई माह से ईसाई मिशनरियों द्वारा अनुसूचित जाति की महिलाओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा था। आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को दोपहर लगभग 2:00 बजे गांव के ही एक व्यक्ति की सूचना पर विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ संत कबीर के नेतृत्व अपने साथी पदाधिकारी बंधुओं के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद धर्म परिवर्तन करने आए लोगों के उग्र तेवर को देखते हुए प्रशासनिक कार्रवाई हेतु थाना धनघटा को सूचित किया गया। इन सभी लोगों को साथ थाने ले जाकर संबंधित करवाई सुनिश्चित कराया गया। इस कार्य में संत कबीर नगर जिला महामंत्री ठाकुर धर्म विजय सिंह के साथ राम दरस विश्वकर्मा, शौर्य प्रताप चौधरी, विकास सिंह एवं सौरभ सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहें।

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 52 92 20 26 99 19 235535👆🏻👆🏻👆🏻