उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ रायबरेली। कस्बे के एक घर मे अज्ञात चोरों ने बीती रात सींचपाल के घर में पीछे के रास्ते से घुसकर लाखों रुपए का सामान पार कर दिया है। प्रातकाल होने पर गृह स्वामियों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो वह आवाक रह गए। घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई वहीं घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए। डलमऊ कोतवाली कस्बे के मोहल्ला शेरनन्दाजपुर निवासी विष्णु शरण पाठक रायबरेली में सींचपाल के पद पर तैनात तथा छोटा पुत्र नितिन पाठक नौसेना में तैनात हैं। 2 दिन पूर्व विष्णु शरण अपने रिश्तेदार के यहां होली मनाने के लिए गए थे। घर पर बड़ा पुत्र प्रवीण कुमार और उसकी माता माया देवी अपने घर में अकेले सो रही थी। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर घर के अंदर प्रवेश हो गए। अज्ञात चोरों ने सर्वप्रथम जिस कमरे में मां बेटे सो रहे थे उस कमरे की कुंडी को बाहर से बंद कर लिया जिसके बाद एक-एक करके घर की तलाशी करने लगे। गृह स्वामियों के मुताबिक अज्ञात चोर रात दो बजे के बाद ही घर के अंदर प्रवेश हुए थे। घर के अंदर रखे तीन अलमारियों में से अज्ञात चोरों ने लगभग 5 से 6 लाख रुपए कीमत के जेवर और 20 हजार रुपए नगद पार कर दिया है। प्रातकाल होने पर जब गृह स्वामियों को घर में चोरी होने की बात पता चली तो वह अवाक रह गए उन्होंने आनन-फानन इस घटना की सूचना डलमऊ पुलिस को दी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी श्री राम ने मामले की छानबीन करने में जुट गए वहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं पुलिस का मानना हैं कि घटना का खुलासा जल्द से जल्द हो जाएगा। गृह स्वामी विष्णु शरण की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है ।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.