उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। रामनगर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा में 76वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र व कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा झंण्डारोहण किया गया संविधान की कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा की आज का दिन हम सभी के सबसे महत्वपूर्ण दिन है हमरे वीर सपूतों के कठिन संघर्षों के बाद हमें आजादी मिली है।सभी सम्मानित अतिथियों व सैकड़ों अभिभावकों की उपस्थिति में सरस्वती पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 64 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें सरस्वती वन्दना , देश भक्ति गीत, नाटक, जैसे कार्यक्रम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की सजावट करने वाले गुलशन कुमार आर्ट्स की लोगों ने जमकर तारीफ की ।कुल 40 कार्यक्रम का प्रदर्शन बच्चों ने कि 10: 30 बजे से 2:30 बजे तक कार्यक्रम हुआ । रजनीश सिंह द्वारा प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र को सम्मानित करते हुए कहा कि जब से मिश्रा ने विद्यालय का कार्यभार संभाला है तब से विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को लालता प्रसाद मौर्य व वशीम अहमद ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय में उपस्थित स अ . अरविन्द कुमार पटेल,भरत सिंह,सुरेश सोनकर, चन्द्र शेखर, ध्रुव राज यादव, राजबहादुर यादव , सुनील कुमार उपाध्याय,शिक्षा मित्र उमेश कुमार,व मीरा निषाद, मदीना बेगम, आशीष गोंड, पंचायत सहायक,सुरज तपस्वी,लालजी, सन्तोष कुमार यादव , विवेक कुमार मौर्यव अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों व सम्मानित ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक ने किया।
You must be logged in to post a comment.