भोगांव गौशाला की बड़ी लापरवाही, मृत गोवंश को नोच रहे कुत्ते

 उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुरविश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह एवं विंध्याचल सह मण्डल प्रभारी अरुण द्विवेदी द्वारा ग्राम सभा भोगांव, थाना चिल्ह, जिला मिर्जापुर में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया, ग्राम प्रधान व गौशाला प्रमुख द्वारा मृत गाय को गड्ढे में डिस्पोज ना करके पीछे मैदान में फेंक दिए जाने की घोर लापरवाही संज्ञान में आया, मौके पर गौशाला के पीछे मृत गोवंश को कुत्ते नोच रहे थें जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। लोगों का कहना है कि प्रधान व गौशाला प्रमुख मनमानी करते ही हैं बल्कि सूचना देने के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

 

 

रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻