प्रयाग पैसेंजर का इंजन खराब परेशान हुए यात्री

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ,रायबरेली।ऊंचाहार उन्नाव रेलवे मार्ग पर स्थित डलमऊ जंक्शन पर मंगलवार को सुबह के प्रयाग पैसेंजर के इंजन में तकनीकी खराबी होने की वजह से खराब हो गया जिससे यात्रियों को घंटों तक परेशान होना पड़ा विभागीय अधिकारियों ने मालगाड़ी के इंजन को लगाकर पैसेंजर को रवाना किया। मंगलवार को कानपुर से प्रयाग जा रही कानपुर प्रयाग पैसेंजर गाड़ी संख्या 54102 डलमऊ रेलवे जंक्शन पर सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर जैसे ही पहुँची वैसे ही पैसेंजर के इंजन मे तकनीकी खराबी आ गयी।

उसके कुछ ही देर बाद कानपुर से रायबरेली जा रही मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 2 पर सिग्नल दिया गया जिसके बाद मालगाड़ी का इंजन पैसेंजर ट्रेन में लगाकर रवाना कर दिया गया। डलमऊ रेलवे जंक्शन से 7:47 बजे पर मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान करीब 1 घंटे तक ट्रेन के यात्री परेशान हो गए। स्टेशन अधीक्षक शिव राम नेें बताया कि पैसेंजर ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने पर तत्काल दूसरे इंजन की व्यवस्था की गई जिसके बाद से उसे रवाना किया गया।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली