एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा की कार्यवाही में 01 शोहदा पकड़ा गया ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जनपद सिद्धार्थनगर में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा आज ग्राम मदनपुर दुर्जनपुर नौगढ़ सिद्धार्थनगर में पूर्वांचल ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की साप्ताहिक कार्यक्रम के क्रम में आज आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आयी हुई महिलाओं/बालिकाओं को बालिका/महिला सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी दी गई l बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा व हेल्पलाइन नम्बर जैसे- यू0पी0-112, महिला हेल्प लाइन-181 तथा वीमेन पॉवर लाइन-1090 के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई l
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के आदेश के क्रम में मनचलों एवं रोमियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में शुक्रवार दिनांक 13.03.2020 को थानाध्यक्ष महिला थाना/प्रभारी एण्टी रोमियो महिला उ0नि0 संध्या रानी तिवारी द्वारा एण्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत सिद्धार्थनगर थानाक्षेत्र में तथा स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास तथा आस-पास के मुख्य सड़को, चौराहों पर चेकिंग की गयी। इस दौरान 01 शोहदा पकड़ा गया l शोहदे द्वारा माफी मांगने पर भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत देने के बाद छोड़ा गया l

*एण्टी रोमियो टीम का विवरण*-
01- महिला उ0नि0 संध्यारानी तिवारी थानाध्यक्ष महिला थाना/प्रभारी एण्टी रोमियो जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- आरक्षी रामविलास एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर l
03- आरक्षी राकेश यादव एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर l
04- महिला आरक्षी प्रिया वर्मा महिला थाना जनपद सिद्धार्थनगर l
05- महिला आरक्षी प्रांशी सिंह महिला थाना जनपद सिद्धार्थनगर l

रिपोर्ट— अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर