*फूलडोल लोक उत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां किशनगंज कस्बे के 134 वां फूलडोल लोक उत्सव पर सीनियर विद्यालय में रंगारंग आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम आयोजित किया गया किशनगंज कस्बे में मनाए जा रहे फूलडोल महोत्सव पर्व पर बुधवार को यहां कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगारंग आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम कोटा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया कलाकारों ने कई फिल्मी गानों पर नृत्य कर दर्शको का मन मोहा कई गानों पर दर्शकों में आनंद लेते हुए बीच बीच में ठुमके लगाए किन को पुलिस ने मोर्चा संभालकर व्यवस्था बनाई कई बार तो इस कार्यक्रम में हंगामे की नौबत आई कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा मंच पत्थर भी फेंके गए जिससे आयोजन समिति में नाराजगी प्रकट कीइस कार्यक्रम में फूलडोल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कलाकारों को अतिथि सरपंच बजरंगगढ़ दुर्गाशंकर नागर व पूर्व सरपंच भंवरगढ़ धर्मराज चौधरी वह स्थानीय पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार मदन शाक्यवाल दूरदर्शी जैन हरीश रावत और संजय राठौड़ के द्वारा कलाकारों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया वही फूलडोल लोको उत्सव पर मुस्लिम समाज द्वारा द्वारा पीने के पानी व छबील लगाकर सरबत पिलाया जाता है जो पूरी रात्रि तक सेवा देने पर समाज का इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाकर आपसी भाईचारे का निर्वाह करते रहने पर आयोजन समिति द्वारा मुस्लिम समाज को भी समाज के प्रतिनिधि पूर्व सदर शफीक मोहब्बत वह पप्पू पठान को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां राजस्थान*