फतेहपुर के विधानसभा हुसैनगंज के स्थित मुराईन का पुरवा मजरे लोहारी मृतक के के परिवार जनों से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म) फतेहपुर के विधानसभा स्थित मुराई न का पुरवा मजरे लोहारी श्री छोटेलाल मौर्य के यहां अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य अपने पूरे दल बल के साथ मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और यह कहा कि जिन दबंगों ने आपके बेटे सर्वेश कुमार उर्फ सुभाष की हत्या की है उनको बक्सा नहीं जाएगा और आप लोगों को न्याय दिलाने का कार्य हमारी अपनी जनता पार्टी के संगठन के लोग करेंगे इसके लिए हमें चाहे जो कुछ करना पड़े
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य फतेहपुर उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻