जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन, चिकित्सा अधिकारी डॉ तनुषा टी ने चैत्र मास अमावस्या मेला एवं नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण किया

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन, चिकित्सा अधिकारी डॉ तनुषा टी आर तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चन्द्र निगम ने आज चैत्र मास अमावस्या मेला एवं नवरात्रि के शुभ अवसर पर बरहा हनुमान मंदिर परिक्रमा मार्ग पर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भगवान कामतानाथ जी की पूजा अर्चन कर प्रसाद का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक अमावस्या मेला के दौरान जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाता है उन्होंने मेला क्षेत्र का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया मेला में लगे जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराया जाए किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी श्री लाल जी यादव, सफाई निरीक्षक श्री कमलाकांत शुक्ला, कामदगिरि वार्ड के सभासद श्री अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री शिवा कुमार, श्री जानकी शरण, श्री राम मिलन पटेल, श्री राम भरोसा, श्री राम सिया उर्फ टोपी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट

Leave a Reply