उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, दीनदयाल सोध संस्थान सचिव अभय महाजन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र कुमार गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह कोटार्य, अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा श्री पंकज अग्रवाल, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, जिला महामंत्री आलोक कुमार पांडे, महामंत्री अश्वनी अवस्थी व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजा अर्चन आरती के पश्चात चित्रकूट गौरव महोत्सव के अन्तर्गत चैत्र मास की श्री रामनवमी पर्व के अवसर पर रामघाट पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज रामनवमी के शुभ अवसर पर राम घाट पर उत्सव का कार्यक्रम हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। रामघाट पर दीपोत्सव में तरह-तरह के पौराणिक कथाओं पर आधारित चित्र व रंगोलिया व भगवान रामचंद्र के नाम सहित कलाएं उकेरी गई थी। इस अवसर पर सभी अधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित थे।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.