भदेदू में 5 अप्रैल को लगी भीषण आग को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त 32 घर प्रभावितों को जल्दी लाभ व सहायता देने को संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

विकासखंड पहाड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदेदू में 5 अप्रैल 2025 को लगी आग में 32 घर प्रभावित हुए थे जिसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मा० प्रभारी मंत्री, जनपद चित्रकूट / मा० राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ०प्र० सरकार श्री मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) को निर्देशित किया कि तत्काल घटनास्थल पर जाकर प्रभावितों को सहायता लाभ दिलाया जाए, जिसका तत्काल संज्ञान मे लेते हुए माननी मंत्री जी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, भैरव प्रसाद मिश्रा, पूर्व विधायक मऊ मानिकपुर आनंद शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह कोटार्य, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत राजापुर संजीव मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, देव त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ग्राम पंचायत भदेदू में उपस्थित होकर हेमराज पुत्र जागेश्वर, रामसूरत पुत्र बुधन, लक्ष्मी पुत्र बुद्धन राम, रामराज पुत्र जागेश्वर ,मनी चंद्र पुत्र रामराज, जेद्दा पुत्र गया प्रसाद, बृजेश पुत्र भरोसा, रामकरण पुत्र हेमराज, श्रीमती मुकरी पत्नी चुना, रामबाबू पुत्र दुर्गा, विश्वास पुत्र मैका, ढुनगू राम पुत्र मैका, संतोष पुत्र भोड़ी, भुडा पुत्र लुल्ला, झाबुआ पुत्र संतोष, चुन्नी पत्नी राम आसरे ,राधेश्याम पुत्र शिव मोहन, राजेश पुत्र शिव मोहन, रमेश पुत्र शिवमोहन, अनुवा पुत्र दुर्गा, कलमत पुत्र चुन्ना राजा पुत्र तेरसी, अनिरुद्ध पुत्र छोटकू, राजेश पुत्र गया प्रसाद, हरि पुत्र छोटा, दसुआ पुत्र कुंवारे, नथ्थू पुत्र शिवपाल, राजकुमार पुत्र रज्जू, पुन्नू पुत्र महेशी, भोडू पुत्र शिवमोहन ,सुनील पुत्र सत्यदेव ,श्याम पुत्र दुर्गा को पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान के लिए (गृह अनुदान) 1लाख बीस हजार, आशिक क्षतिग्रस्त मकान के लिए 4 000, अनुग्रह अनुदान (गाय)के लिए 37500, अहैतुक सहायता के लिए 5000 इस प्रकार कल 29 लाख 93500 का अनुदान के साथ ही खाद्य सामग्री कपड़े भी वितरित किया गया । इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने बाल्टी, मग, आलू नमक तेल मसाला ट्रिपाल गमछा बिस्कुट व नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा द्वारा लाभार्थियों को कपड़ा वितरित किए गए ।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेशसरकार द्वारा यह सहायता दिया जा रहा है कहा कि जो पीड़ित परिवार है उनको मनरेगा में भी कार्य दिया जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जो लोग आंग से प्रभावित है उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार कराए, कहा कि कोई भी पीड़ित परिवार छूटने न पाए आप लोग सत्यापन कर अवगत कराए । माननीय मंत्री जी ने ग्राम पंचायत भदेदू में लगी आग का निरीक्षण कर देखा कि किनका आंशिक रूप एवं पूर्ण रूप से जला है सत्यापन कर देखा कि लाभार्थियों को जो लाभ दिया जा रहा है उन्हें मिल रहा है कि नहीं। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि आप लोग समय-समय पर आकर व्यवस्थाओं का देखें कि किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी राजापुर हर्षिता देवडा, पुलिस क्षेत्राधिकार राजापुर जय करण सिंह सहित संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

रिपोर्टर ठाकुर पंकज सिंह राणा चित्रकूट

Leave a Reply