उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उप आयुक्त उद्योग श्री एस0 के0 केशरवानी ने बताया कि एम०एस०एम०ई० इकाईयों को गति प्रदान किए जाने हेतु एवं उद्योग को प्रोत्साहित करने तथा इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजन किए जाने एवं प्रदेश में पूँजी निवेश को आकर्षित करने हेतु वर्तमान वर्ष में 1.5 लाख नई सूक्ष्म इकाईयों को स्थापित किए जाने के लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उद्देश्य की पूर्ति हेतु महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना” प्रारम्भ किया गया है। जिला चित्रकूट हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में 900 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
योजना का संक्षिप्त विवरण निम्नवत् हैः-
वित्तपोषण- उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की अधिकतम रू0 05.00 लाख तक की परियोजनाओं पर ऋण पर अनुदान निधारित किया जावेगा। लाभार्थी को परियोजना लागत अथवा अधिकतम रू0 5.00 लाख, जो भी कम हो, का 10 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी के रूप में दिया जायेगा। यह अनुदान बैंक इण्डेड होगा। परियोजना लागत अथवा अधिकतम रू0 5.00 लाख जो भी कम हो, के सापेक्ष बैंक/ वित्तीय संस्था से लिए गये ऋण के शतप्रतिशत व्याज का उपादान (इन्ट्रेस्ट सब्सिडी) वित्तपोषण की तिथि से अगले 04 वर्षों के लिए दिया जायेगा।
आवेदन हेतु आवश्यक संलग्नक – आधार कार्ड (मो०नं० आधार से जुड़ा होना चाहिए), फोटो, स्कैन्ड हस्ताक्षर, आयु प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ-पत्र, बैंक खाता के पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पैन कार्ड, परियोजना रिपोर्ट एवं किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रदत्त कौशल प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र।
उन्होंने बताया कि योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु ऑनलाइन पोर्टल msme.up.gov.in अथवा कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र कर्वी चित्रकूट से प्राप्त की जा सकती है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल msme.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। अधिक जानकारी हेतु श्री लवकुश सोनी मो0-9415347382 अथवा श्री दीपक कुमार मो0-8840112831 से सम्पर्क किया जा सकता है।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.