हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र / छात्राओं के शैक्षिक विवरणों में यदि अभी भी किसी प्रकार की त्रुटि व संशोधन अवशेष है तो परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज के विज्ञप्ति दिनांक 06 अप्रैल 2025 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ०प्र० की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र / छात्राओं के शैक्षिक विवरणों में यदि अभी भी किसी प्रकार की त्रुटि यथा विषय / वर्ग, छात्र के नाम, माता / पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि. जन्मतिथि, जेन्डर, जाति, फोटो आदि का संशोधन अवशेष है तो परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर प्रधानाचार्य द्वारा लॉगइन कर निर्धारित प्रारूप पर मैन्युअल को डाउनलोड कर लें । तदुपरान्त सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपेक्षित संशोधन का विवरण मैन्युअल के अनुसार भली-भाँति अंकित कर स्वयं सत्यापित करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुमोदित कराने के उपरान्त विद्यालय द्वारा वेबसाइट पर पुनः लॉगइन कर पूरित प्रारूप एवं समस्त आवश्यक साक्ष्य / प्रपत्रों को अपलोड कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि इस हेतु दिनांक 07 अप्रैल 2025 से 09 अप्रैल 2025 को सायं 06ः 00 बजे तक परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in क्रियाशील रहेगी।उन्होंने बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा संशोधन होने पर नियत अवधि में पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत नहीं किया जाता तथा इसके उपरान्त शैक्षिक विवरणों के संशोधन की अपेक्षा की जाती है तो ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर शासनादेश दिनांक 26 दिसम्बर, 2025 द्वारा निर्धारित मान्यता मानक / शर्तों के प्रस्तर-18 में विहित परिशिष्ट-ख के अनुसार दण्ड अधिरोपित किया जाएगा। किसी भी प्रकार की जिज्ञासा के समाधान हेतु अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज के मोबाइल नम्बर – 9454457246, 0532-2423265 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट