उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने आज जनपद चित्रकूट के विकास खड कर्वी के ग्राम पंचायत कपसेठी में स्वयं व कृषक मालिक ने रबि फसल 2024-2025 क्राफ्ट कटिंग कराया । जिसमें कृषक मालिक श्री मतगंजन प्रसाद के खेत के गाटा संख्या 64 में 10 गुणे 3 त्रिभुजाकार, रकबा 0.489 हेक्टर में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई गई जिसमे 19 किलो गेहू निकला। इस प्रकार जनपद में प्रति हेक्टेयर 43 क्विंटल उत्पादन आकी गई है। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधान से गत वर्षो में गेहूं उत्पादन के बारे में जानकारी लिए जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि लगभग यही उत्पादन रहता है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 40 गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है जिसमें 25 क्रय केंद्रों पर क्रय प्रारंभ हो गया है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 2425 एमएसपी की दर से लिया जा रहा है उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील किया कि आप लोग भी गेहूं क्रय केदो पर दे। क्रॉप कटिंग के दौरान तहसीलदार चन्द्रकान्ता सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार, लेखपाल श्री राजेश वर्मा, ग्राम प्रधान रिशु सिंह सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.