उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को इलाहाबाद के शहर पश्चिमी की पूर्व विधायक पूजा पाल का स्वागत किया गया जहां उन्होंने कहा कि आज अगर पाल समाज का सही सम्मान है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी में। उन्होंने कहा कि जहां हमारे जैसे पिछड़े समाज के लोगों को ऐसा सम्मान सपा में मिला, वहीं कहीं नहीं मिला। आज भाजपा ने पिछड़े वर्गों का वोट तो ले लिया मगर सबसे ज्यादा इसी पर अत्याचार हो रहा है। भाजपा नेता ही कर रहे हैं लेकिन सरकार उन्हें बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है जिससे आज हमारा पिछड़ा समाज अपने को ठगी का शिकार हो गया है, इसलिए अब हम हर जिले में जाकर अपने पाल समाज के बीच में बैठकर समाजवादी पार्टी में जोड़ने का काम कर रहे हैं। इससे आगामी 2022 के विस चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेना है। अब हम तब तक नहीं रुकूंगी जब तक भाजपा के झूठ के नकाब को अपने समाज में बता नहीं देती हूं। जिस तरह हमारे समाज के लोग आज समाजवादी पार्टी की तरफ मन बना रहे हैं, हमें पूरा विश्वास है कि पाल समाज आने वाले चुनाव में समाजवादी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इसी क्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि जिस तरह पूजा पाल ने आज अपने समाज को समाजवादी पार्टी में जोड़ने का संकल्प लिया है। आज पाल समाज जिस तरह अपने समाज के नेता को पाकर खुश है और बहुत तेजी से इनसे जुड़ी है, इससे यह आभास हो रहा है कि आने वाले समय में सब समाजवादी सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर श्याम बहादुर पाल, निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, आशा राम यादव, पूनम मौर्या, राजा, अनवारुल हक, शेखू, अशोक यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.