उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है कि सालों से मथुरा के ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की जर्जर स्थिति होने के कारण यहां पर अनेक प्रकार की सड़क दुर्घटना हो चुकी है साथ ही बरसात के दिनों में जगह-जगह पानी भरने के कारण सड़कों में गड्ढे हो चुके हैं जिससे आए दिन वाहन पलट जाते हैं या फस जाते हैं अभी तक काफी लोग चोटीले हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन को शिकायतें भेजने के बाद भी जिला प्रशासन ने आज तक इस और ध्यान नहीं दिया है जबकि यह सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण है नेशनल हाईवे नंबर 19 से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए सौंख रोड मथुरा में मिलती है साथ ही जाम से बचने के लिए इस रोड का लोग प्रयोग करते हैं लेकिन जर्जर स्थिति होने के कारण इस रोड की उपयोगिता बिल्कुल ना के बराबर रह गई है अगर यह रोड ठीक रहेगी तो जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी और स्थानीय निवासियों को भी इसका लाभ मिलेगा । इसलिए इस सड़क निर्माण बहुत जरूरी है । फोटो परिचय: मथुरा की ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कें जर्जर होने के कारण जगह-जगह गड्ढे होने भरा हुआ है पानी ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा