शम्सी प्रीमियर लीग : मुकाबलों में स्ट्राइकर्स,स्पोर्टिंग क्लब,पैराडाइज,रेंजर्स और फाल्कन्स की जीत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर शम्सी प्रीमियर लीग सीजन–13 के राउंड फस्ट के रोमांचक मुकाबले रविवार को विभिन्न ग्राउंडों पर खेले गए। पांचों मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।पहला मैच शम्सी स्ट्राइकर्स बनाम शम्सी पॉवर हिटर्स जे.एम.डी ग्राउंड में खेला गया।शम्सी स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन बनाए। जवाब में शम्सी पॉवर हिटर्स की टीम 15.2 ओवर में केवल 85 रन पर सिमट गई।शम्सी स्ट्राइकर्स ने यह मैच 126 रनों से जीत लिया।मैन ऑफ द मैच: अशद को मिला जिन्होंने 5 विकेट लिए।दूसरा मैच शम्सी स्पोर्टिंग क्लब बनाम शम्सी सुपर किंग्स एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया।शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में 151 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 23.1 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की।स्पोर्टिंग क्लब ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम किया।मैन ऑफ द मैच: शहजाद खान को मिला 3 विकेट लिए।तीसरा मैच शम्सी पैराडाइज बनाम शम्सी ब्रदर्स मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में खेला गया।शम्सी पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 4 विकेट पर 265 रन बनाए।जवाब में शम्सी ब्रदर्स की टीम 25 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन ही बना सकी।शम्सी पैराडाइज ने यह मैच 67 रनों से जीता।मैन ऑफ द मैच: मोहम्मद फहाद 83 रन की शानदार पारी खेली।चौथा मैच शम्सी स्पोर्टिंग बनाम शम्सी रेंजर्स शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया।शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग की टीम 25 ओवर में 185 रन बनाकर 1 रन से हार गई।मैन ऑफ द मैच: अली शकील 58 रन रन बनाए।पांचवां मैच शम्सी फाल्कन्स बनाम शम्सी सुपर ब्लास्टर पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड में खेला गया।शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की।शम्सी फाल्कन्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन बनाए।जवाब में सुपर ब्लास्टर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन ही बना सकी।शम्सी फाल्कन्स ने यह मुकाबला 9 रनों से जीता।मैन ऑफ द मैच: मोहसिन अबीर जिन्होंने 3 विकेट लिए।यह जानकारी साहिल रहमान ने दी।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply