12 साल से अधर में लटका अकबरपुर संपर्क मार्ग का निर्माण, गड्ढों में समाई ‘गड्ढा मुक्त सड़क’ योजना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट उत्तर प्रदेश सरकार भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। चित्रकूट जिले के कर्वी ब्लॉक अंतर्गत आने वाला अकबरपुर संपर्क मार्ग इसका जीवंत उदाहरण है। पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते यह सड़क पिछले 12 वर्षों से मरम्मत और निर्माण कार्य के इंतजार में पड़ी है, जबकि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों का आवागमन होता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाला यह संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बरसात के दौरान पानी भर जाने से सड़क तालाब का रूप ले लेती है। ग्रामीणों को रोजमर्रा के काम, स्कूल, बाजार और अस्पताल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला, काम शुरू नहीं हुआ। किसान पंकज सिंह कहते हैं, “हर बार अधिकारी कहते हैं कि जल्द सड़क बन जाएगी, लेकिन 12 साल से केवल गड्ढे ही गिन रहे हैं।” वहीं छात्रा पूजा बताती हैं कि खराब सड़क के कारण स्कूली वाहन इस रास्ते पर चलने से कतराते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार की ‘गड्ढा मुक्त सड़क अभियान’ योजना के अंतर्गत दावा किया गया था कि राज्य की सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। लेकिन भरतकूप क्षेत्र की यह सड़क सरकारी दावों की पोल खोल रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

क्षेत्रीय निवासियों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द अकबरपुर संपर्क मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।

 

पत्रकार ठाकुर पंकज सिंह राणा चित्रकूट

Leave a Reply