सेठ मोतीलाल खेड़िया कॉलेज बनेगा पावरलिफ्टिंग का अखाड़ा, 400 खिलाड़ी मैदान में

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। शहर में एक बार फिर ताकत और फिटनेस का जज़्बा देखने को मिलेगा। कानपुर पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से 8 और 9 नवंबर 2025 को दो दिवसीय बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज, विष्णुपुरी में होगी।एसोसिएशन के सचिव सौरभ गौर ने बताया कि प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर – महिला एवं पुरुष वर्ग के लगभग 400 खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों का पंजीकरण 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक इसी कॉलेज परिसर में होगा।पंजीकरण के समय खिलाड़ियों को आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य रहेगा। उसी दौरान वज़न माप भी किया जाएगा।सौरभ गौर ने बताया कि हर भार वर्ग में विजेता खिलाड़ियों का चयन कानपुर मंडल टीम के लिए किया जाएगा। यह टीम दिसंबर में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय पावरलिफ्टिंग और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी 18 से 21 जनवरी 2026 को हरिद्वार (उत्तराखंड) में होने वाली सुब्रतो क्लासिक राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, पदक और आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरुष वर्ग में 9 भार वर्ग और महिला वर्ग में 8 भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं।अधिक जानकारी के लिए अनिल कुशवाहा -9336658975,अभ्युदय शुक्ला- 8400471436 से संपर्क कर सकते है।

 

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply