उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। समाज में आशा और सहयोग की किरण जगाते हुए धर्म प्रसार जनकल्याण समिति ने चौबेपुर स्थित यूपीएस दयालपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों के जीवन में खुशी और आत्मविश्वास के रंग भर दिए। संस्था के संस्थापक पंडित गौरव शास्त्री ने विद्यालय की होनहार छात्रा लक्ष्मी को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन और आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु स्पाइक शूज़ और स्पोर्ट्स किट भेंट की। इस उपहार को पाकर लक्ष्मी की आंखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को कॉपी, पेन और एक-एक चॉकलेट वितरित की गई। संस्था ने विद्यालय की भोजन माताओं (रसोइयों) को भी एक-एक साड़ी भेंट कर उनके निस्वार्थ सेवा भाव को नमन किया।पंडित गौरव शास्त्री ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य की नींव हैं और उनकी मुस्कान ही सच्ची पूजा है। इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। प्रधानाध्यापक अब्दुल मजीद सिद्दीकी ने संस्थान को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सुशील कुमार मिश्रा,भूपेंद्र सहाय, अमित शुक्ला,अखिलेश तिवारी,शिवम अवस्थी,शिवनाथ सिंह, राहुल सिंह,अभिषेक,वंदना द्विवेदी,बीनू यादव और प्रशांत कुमार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर