उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अचानक दौरे पर आने से जिले के सपा युवा नेता रजनीश मिश्र अपने साथियों के साथ उन्हें ज्ञापन देने जा रहे थे। सिद्दीकपुर के पास ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
रजनीश ने बताया कि वह जनपद में मेडिकल कॉलेज का नाम बदले जाने को लेकर अपने समर्थकों के साथ अपनी मांगों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे थे। सिद्दीकपुर में ही पुलिस ने उन्हें जाने से रोक लिया। जिसे लेकर पुलिस से उनकी नोक झोक हो गयी। इसके बाद सपा नेता ने प्रशासन को ही अपना ज्ञापन दे दिया। ज्ञापन में उन्होंने मेडिकल के अलावा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा वापिस किये जाने की भी मांग की। इस दौरान उनके साथ प्रवेश यादव, विनोद शर्मा, वरुण सरोज आदि रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.