उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर चित्रकूट पुलिस ने 30 वांछित/वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*(1).* संजय उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक भरतकूप द्वारा मु0अ0सं0 668/19 धारा 279/304ए भादवि के वारण्टी अभियुक्त 1. राजेश कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी बयहौर थाना भरतकूप चित्रकूट, मु0अ0सं0 30/18 धारा 308/504/506 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त 2. दयाशंकर पुत्र अशोक गौतम निवासी भैसोंधा थाना भरतकूप चित्रकूट, मु0अ0सं0 147/15 धारा 9/35/49/51 वन्य जीव अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त 3.मुनिलाल 4.बाबूलाल पुत्रगण रामसजीवन निवासी बद्री का पुरवा ढोलबजा थाना भरतकूप चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
*(2).* अजीत प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर द्वारा बाद संख्या 923/19 धारा 363/366 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त विवेक उर्फ बबुआ यादव पुत्र राजकिशोर निवासी रैपुरवा माफी थाना कोतवाली कर्वी को गिरफ्तार किया गया ।
*(3).* शिशर कुमार सिंह थाना कोतवाली कर्वी द्वारा मु0अ0सं0 846/19 धारा 323/504/506 भादवि0 के 02 वांछित अभियुक्तों तथा मु0अ0सं0 729/19 धारा 419/420/406 भादवि0 के 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
*(4).* उ0नि0 प्रभुनाथ यादव थाना कोतवाली कर्वी द्वारा मु0अ0सं0 47/20 धारा 279/337/338 भादवि0 के वांछित अभियुक्त अभय सिंह पुत्र उदयभान निवासी मुखिया का डेरा टिंगुआ थाना मर्का जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया।
*(5).* उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह थाना कोतवाली कर्वी द्वारा मु0अ0सं0 78/20 धारा 498ए/323/504/506 भादवि0 के वांछित अभियुक्त त्रिभुवन त्रिपाठी पुत्र मतगंजन त्रिपाठी निवासी टिटिहरा थाना भरतकूप चित्रकूट तथा मु0अ0सं0 2223/18 धारा 354 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त दयाल उर्फ रामेश्वर पुत्र स्वामीदीन कुशवाहा निवासी तरौंहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(6).* उ0नि0 शेषनाथ यादव कोतवाली कर्वी 935/19 धारा 323/504/506 भादवि0 के वांछित अभियुक्त आकाश रैकवार पुत्र मुन्ना रैकवार निवासी चमड़ामण्डी थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(7).* उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना कोतवाली कर्वी द्वारा मु0अ0सं0 213/16 धारा 138 विद्युत अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त शत्रुघ्न पुत्र ताराचन्द्र निवासी ट्राफिक चौराहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(8).* उ0नि0 शिवपूजन यादव थाना कोतवाली कर्वी द्वारा मु0अ0सं0 3981/15 धारा 323/504/506 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त भोड़ा पुत्र बेनी निवासी अहिरनपुरवा बनकट थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(09).* उ0नि0 वारिज कोतवाली कर्वी द्वारा मु0अ0सं0 88/16 धारा 394/411 भादवि0 व 12/14 डीएए एक्ट के वारण्टी अभियुक्त छुट्टन सोनी पुत्र धीरेन्द्र सोनी निवासी गोल तालाब कसहाई थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(10).* उ0नि0 अमित कुमार चौहान कोतवाली कर्वी द्वारा मु0अ0सं0 36/19 धारा 135 विद्युत अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त जमुना प्रसाद पुत्र रामहित निवासी शोभासिंह का पुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(11).* अजय जायसवाल चौकी प्रभारी गनीवा द्वारा वाद संख्या 99/20 के वारण्टी अभियुक्त महेन्द्र पुत्र शिवजतन निवासी ग्राम हरदौली थाना राजापुर चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(12).* उ0नि0 अखिलेश कुमार थाना राजापुर द्वारा मु0अ0सं0 36/20 धारा 279/304ए भादवि के वांछित अभियुक्त छोट्टन पुत्र मन्ता निवासी कस्बा व थाना कमासिन जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया ।
*(13).* उ0नि ब्रह्मदेव यादव थाना राजापुर द्वारा मु0अ0सं0 247/15 धारा 60(2) आबकारी अधि0 की वारण्टी अभियुक्ता श्रीमती बच्ची देवी पत्नी छेदीलाल केवट निवासी माझवगंज कस्बा व थाना राजापुर चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया
*(14).* उ0नि0 रामकृपाल थाना राजापुर द्वारा मु0अ0सं0 1508/12 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि0 के वांछित अभियुक्त छोटू सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी खोपा थाना राजापुर चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(15).* उ0नि0 सत्यदेव थाना राजापुर द्वारा मु0अ0सं0 39/20 धारा 304 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त फूलचन्द्र पुत्र चुनकई निवासी सरधुआ थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(16).* उ0नि0 रवि सिंह थाना बरगढ़ द्वारा मु0अ0सं0 26/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त राकेश कोल पुत्र रामसजीवन निवासी जमीरा कालोनी थाना बरगढ़ चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(17).* उ0नि0 बृजेश पाण्डेय व उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना पहाड़ी द्वारा मु0अ0सं0 165/19 धारा 323/504 भादवि0 व 3(1)घ एससी/एसटी एक्ट के वांछित अभियुक्त 1. राजू सिंह पुत्र जनार्दन सिंह 2. नन्ना लोध पुत्र रामनारायण 3. मातीलाल पुत्र हीरालाल निवासीगण औदहा थाना पहाड़ी चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(18).* उ0नि0 शिवमणि मिश्रा थाना पहाड़ी तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 26/18 धारा 498ए/323/504/506 भादवि0 व ¾ द0 प्रथा अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त (1) दीनदयाल पुत्र कुद्दी (2) श्रीमती लौंगी पत्नी दीनदयाल निवासीगण बक्टा बुजुर्ग थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(19).* वरि0उ0नि0 कृपाशंकर मिश्रा थाना रैपुरा द्वारा मु0अ0सं0 81/19 धारा 323/504/506 भादवि0 के वारण्टी (1) ओमदत्त पुत्र सुन्दरलाल (2) सुन्दरलाल पुत्र रामदेवी निवासीगण बांधी थाना रैपुरा को गिरफ्तार किया गया ।
*(20).* उ0नि0 अवधेश मिश्रा थाना मऊ द्वारा मु0अ0सं0 184/2015 धारा 452/323/504/506 भादवि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट के वारण्टी अभियुक्त सलोने निषाद पुत्र रामलाल निवासी धोबी का डेरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.