उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट द्वारा पुलिस कार्यालय में स्थापित डीसीआरबी, आईजीआरएस, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, परिवार परामर्श, सीसीटीएनएस, सम्मन सेल, जनसूचना सेल, रिट सेल, शिकायत प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया सेल का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान समस्त शाखा प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये ।
*1.* रिट सेल में रजिस्टरों का अवलोकन करने पर पाया गया कि कार्य अधूरा है, जिसपर प्रभारी रिट सेल को लम्बित कार्य को पूर्ण कराने हेतु कड़े निर्देश दिये गये ।
*2.* शाखा डीसीआरबी में त्रिनेत्र एप में अपराधियों के डोजियर की फीडिंग काफी लम्बित है जिसे शीघ्र पूर्ण कराने हेतु प्रभारी डीसीआरबी को निर्देशित किया गया तथा जी0वी0आर0, पी0वी0आर0 एवं गुमशुदा की गस्ती समय से करवाने हेतु तथा सभी का गोश्वारा अलग-अलग बनवाने हेतु निर्देशित किया गया ।
*3.* महिला शिकायत प्रकोष्ठ में प्रभारी महिला शिकायत प्रकोष्ठ को निर्देशित किया गया कि पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित विवेचनाओं को 60 दिवस के अन्दर निस्तारित करायें ।
*4.* शाखा आईजीआरएस में एक प्रकरण डिफाल्टर था जिसे 15.03.2020 की रात्रि में ही निस्तारित कर लिया गया हैं ।
*5.* शाखा शिकायत प्रकोष्ट में रजिस्टर में पृष्ठांकित आवेदकों के प्रा0पत्रों में असन्तुष्ट अंकित किया गया है, ऐसे प्रकरणों में आवेदक/आवेदिका एवं जांचकर्ता अधिकारी से प्रतिदिन वार्ता कर अद्यतन स्थिति की जानकारी कर रजिस्टर में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
*6.* एसपी द्वारा समस्त शाखा प्रभारियों को अपने-अपने कार्यालय में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
*7.* निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा प्रत्येक शाखा में देखा गया कि अलग प्रकार की कुर्सियां रखी हुई है, जिसपर सभी शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिसार निरीक्षक से पत्राचार कर एक समान कुर्सियां रखवाना सुनिश्चित करें ।
*8.* प्रत्येक शाखा प्रभारी को निर्धारित प्रारूप में ही गोश्वारा बनाने हेतु निर्देशित किया गया ।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान वीरेन्द्र त्रिपाठी पीआरओ0 पुलिस अधीक्षक, कमलेश राव स्टेनो पुलिस अधीक्षक, शिवबदन सिंह पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.