प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक-05.11.2019
उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) थाना नेवढ़िया , जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व SO राजनारायण चौरसिया के कुशल निर्देशन मे उ0नि0 वरूणेन्द्र कुमार राय मय हमराही हे0का0 रामबदन व का0 मिथिलेश यादव थाना नेवढिया जौनपुर द्वारा मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके ग्राम परेवा हरिजन बस्ती थाना नेवढिया जौनपुर पहुँचकर देखा तो ललई सरोज पुत्र अभिनाथ सरोज नि0 सरौनी थाना मड़ियाहू जौनपुर उ0प्र0 शीशम का हरा पेड़ काटकर ट्रैक्टर की टाली पर लदवा रहा था हम पुलिस वालो को देखकर सिवाय इसके सभी मौके से भाग गये पेड़ को काटने के सम्बन्ध मे कागजात मांगा गया तो नही दिखाया और पुलिस वालो से अपशब्दो का प्रयोग करते हुए राजनैतिक रौब छाड़ते हुए भला बुरा कहने लगा और सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए हाथापाई करते हुए ट्रांसफर कराने व देख लेने की धमकी देने लगा और अपने आप को महासचिव बताते हुए आमादा फौजदारी हो गया । मौके पर नाजायद तरीके से काटे गये पेड़ (शीशम ) को देखा गया तो दो अदद मोटी गोलाई लगभग 05 फुट लम्बाई करीब 06 फुट , 05 अदद गोलाई 04 फुट लम्बाई करीब 05 फुट व 07 अदद गोलाई करीब 02 फुट व लम्बाई करीब 03 फुट ट्रैक्टर ट्राली पर लदी हुई बरामद हुयी । बरामद ट्रैक्टर स्कार्ट 335 इंजन नं0 E350433096 व चेसिंस नं0 3440576 मय ट्राली का कागजात मांगा गया तो नही दिखा सका मौके पर बरामद ट्रैक्टर ट्राली मय लदी लकड़ी को कब्जा PTO कब्जा पुलिस मे लेकर व गिरफ्तार कर अभियुक्त ललई सरोज पुत्र अभिनाथ सरोज नि0 सरौनी थाना मड़ियाहू जौनपुर के विरूद्ध थाना नेवढिया पर मु0अ0सं0 231/19 धारा 353/332/506 IPC व 4/10 वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. ललई सरोज पुत्र अभिनाथ सरोज नि0 सरौनी थाना मड़ियाहू जौनपुर।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 .48/2018 धारा 323/504/506 भादवि
2. मु0अ0सं 0167/18 धारा 4/10 भारतीय वन अधिनियम
3. मु0अ0सं0 –231/19 धारा 353/332/506 IPC व 4/10 वन संरक्षण अधिनियम थाना नेवढिया जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1. मोटी गोलाई लगभग 05 फुट लम्बाई करीब 06 फुट , 05 अदद गोलाई 04 फुट लम्बाई करीब 05 फुट व 07 अदद गोलाई करीब 02 फुट व लम्बाई करीब 03 फुट।
2. ट्रैक्टर ट्राली
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 श्री वरूणेन्द्र कुमार राय चौकी इंचार्ज भाऊपुर थाना नेवढिया जौनपुर।
2 हे0का0 रामबदन, का0 मिथिलेश यादव थाना नेवढ़िया जौनपुर।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.