परिणाम घोषित करने को लेकर परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

परिणाम घोषित करने को लेकर परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन।

कृषि स्नातक में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम न घोषित होने के कारण हजारों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में मंगलवार को छात्र नेता उद्देश्य सिंह व कौतुक उपाध्याय के नेतृत्व में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मिलकर ज्ञापन सौंपा ।

छात्र नेता उद्देश्य सिंह ने कहा कि छात्रों की परीक्षाएं दिसंबर माह में ही करा ली गई थी परन्तु अभी तक परिणाम घोषित न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।यह हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।छात्रों के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म की आनलाइन तिथि भी घोषित की जा चुकी है परन्तु आज तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है।विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है कि छात्रों के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जाए।

छात्र नेता कौतुक उपाध्याय ने कहा कि विश्वविद्यालय को छात्रहित के निर्णय लेना चाहिए ।परीक्षा परिणाम में देरी होना विश्वविद्यालय की कमियों को प्रदर्शित करता है।विश्वविद्यालय की लापरवाही का हर्जाना पढ़ने वाले छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।यदि जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं हुई और परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के अंदर नहीं घोषित किया गया तो हम समस्त छात्र आंदोलन को बाध्य होंगे।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

परीक्षा नियंत्रक ने दो दिनों के अंदर परिणाम घोषित करने का आश्वासन देते हुए कहा कि अपरिहार्य कारणों से परिणाम घोषित नहीं हो सकें है जबकि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है।

उक्त अवसर पर शील निधि सिंह,छात्र नेता अभिषेक त्रिपाठी,प्रिंस जैसवार,सुशील नागर,सौरभ यादव समेत आदि छात्र उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला