जनसूजना अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना देनें में आनाकानी कर रहा लोक निर्माण विभाग ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर-प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष महावीर मिश्रा ने लोक निर्माण विभाग से 23.1.2020 को प्रयागराज वाया गोरखपुर रोड सुजानगंज-बदलापुर मार्ग पर मध्य सड़क से एक तरफ मानक दूरी विभाग द्वारा कितना निर्धारित हैं सूचना मांगी लेकिन सूचना देने के तय समय सीमा एक महीना बीत जाने के बाद भी सम्बंधित विभाग द्वारा सूचना उपलब्ध नही करायी गयी ।इसके बाद जिलाध्यक्ष द्वारा प्रथम अपीलीय अधिकारी से 29.2.2020 को पुनः अपील की गयी,लेकिन विभाग की मनमानी से 17.3.2020 अभी तक जिलाध्यक्ष को सूचित उपलब्ध नही करायी गयी ।जिलाध्यक्ष ने बातचीत के दौरान कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात करते हैं, लेकिन उनके ही अधिकारी उनकी नीतियों पर नही चलते,ऐसे अधिकारियों की वजह से सरकार की मंशा पर सवाल उठते हैं,छोटी-छोटी बातों के लिए आम जनमानस को अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं ।जिलाध्यक्ष ने कहा तय समय सीमा में अगर सूचना नही उपलब्ध करायी जाती हैं, तो द्वितीय अपील राज्य सूचना आयोग से करूंगा ।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला